mynation_hindi

मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप

Published : Jan 21, 2019, 02:36 PM IST

गाजियाबाद में मेट्रो के उद्घाटन की तारीख भी अभी तक निश्चित नहीं हुई और ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती व युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने सिहानीगेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
 

गाजियाबाद के  मालीवाड़ा की रहने वाली अंजली ने आरोप लगाया है कि मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर पर नौकरी लगवाने के नाम पर तीन माह पहले उससे 80 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। 

अंजली ने बताया कि आजमगढ़ के मोहल्ला कप्तानगंज के रहने वाले इंद्रजीत ने उससे मेट्रो में नौकरी लगवाने के लिए पहले 40 हजार रुपये लिए थे। इसके बाद 15 हजार रुपये नगद व 25 हजार मनी ट्रांसफर के माध्यम से दिए थे। 

अंजली ने जब इंद्रजीत को फोन किया तो उसने कहा कि रुपया जेएमडी कंपनी के मैनेजर उज्जवल, राहुल व गुलफाम के पास पहुंच गया है जल्द ही नौकरी लग जाएगी। इसके बाद अंजली ने तीन माह बीत जाने के बाद जब इंद्रजीत से रुपये वापस मांगे तो उसने अंजली के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।

 वहीं विजयनगर के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि उसने इंद्रजीत को 70 हजार रुपये दिए थे। उसने जब अपने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ इंद्रजीत ने मारपीट कर दी। 
दोनों पीड़ितो ने सिहानीगेट थाने पहुंचकर मामले में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कुछ मोहर व शिक्षा के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। 

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ बाकी गैंग की पकड़ के लिए पुलिस टीम ओर जांच शुरू कर दी गयी है ।
 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष