हरियाणा के यमुनानगर में रहने वाली एक लड़की फेसबुक की वजह से अजीब मुश्किल में फंस गई है।
हरियाणा के यमुनानगर में रहने वाली एक लड़की फेसबुक की वजह से अजीब मुश्किल में फंस गई है। इस लड़की की फेसबुक पर एक युवक के साथ दोस्ती हुई थी, कुछ दिन दोस्ती होने के बाद ही उसकी शादी हो गई। यह बात फेसबुक पर बना दोस्त नहीं सहन कर पाया। जिसके बाद अब वह व्यक्ति नवविवाहिता को जान से मारने की धमकी ही नहीं बल्कि अपने रिश्ते अंडरवर्ल्ड से होने की भी बात कर रहा है।
आरोपी ने युवती को हाथों में एके-47 राइफल और पिस्टल पकड़े हुए फोटो भेजा है। जिसके बाद से लड़की का परिवार सहमा हुआ है। परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवा दी है और पुलिस ने जांच जारी करने की बात कही है।