गेमाल्टो ने आधार डाटा चोरी की रिपोर्ट के लिए मांगी माफी

By Team MyNation  |  First Published Oct 28, 2018, 10:46 AM IST

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था, भारत डेटा सेंधमारी मामलों में इस साल की पहली छमाही में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा है। आधार आंकड़ों से ‘समझौते’ की वजह से सेंधमारी का आंकड़ा ऊंचा रहा।    
 

डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी कंपनी गेमाल्टो ने भारत के 'आधार' के डेटाबेस की चोरी से जुड़ी रिपोर्ट के लिए राष्ट्रीय समाचार पत्रों के जरिये सार्वजनिक माफी मांग ली।    

कंपनी ने अपनी उस रिपोर्ट को वापस ले लिया, जिसमें कहा गया था कि भारत डेटा सेंधमारी मामलों में इस साल की पहली छमाही में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा है। इसमें कहा गया था कि आधार आंकड़ों से ‘समझौते’ की वजह से सेंधमारी का आंकड़ा ऊंचा रहा।    

कंपनी ने कहा कि देश की विशिष्ट पहचान संख्या को लेकर गलतफहमियों को दूर करने के लिए वह एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर रही है।    

‘भारत के लोगों से गेमाल्टो की माफी’ शीर्षक नोटिस में कहा गया है, ‘गेमाल्टो ने डेटा की सेंधमारी को लेकर गलत सूचकांक और प्रेस विज्ञप्ति का प्रकाशन किया था, जिसमें आधार डेटा की कथित सेंधमारी को लेकर अपुष्ट खबर को शामिल किया गया था।’ नोटिस में कहा गया है, ‘गेमाल्टो के सीईओ के तौर पर मैं फिलिप वाल्ले इस गलत रपट और प्रेस विज्ञप्ति के प्रकाशन के लिए गहरा खेद प्रकट करता हूं।’ 

कंपनी ने पांच राष्ट्रीय दैनिकों के सभी संस्करणों में माफीनामे का प्रकाशन किया है। वाल्ले ने कहा है, ‘हमारा इरादा अनजाने में इस गलती के जरिये कभी भी भारत की प्रतिष्ठित पहचान मिशन परियोजना आधार को बदनाम करना नहीं था। हम आंतरिक जांच शुरू कर रहे हैं और आंतरिक तौर पर अन्य कार्रवाई करेंगे।’ 

गेमाल्टो ने अपनी वेबसाइट पर सूचकांक के संशोधित अंश के प्रकाशन के साथ ही कहा है कि वह यह विज्ञापन लोगों को सही जानकारी पहुंचाने के अपनी कोशिशों के तहत प्रकाशित कर रहा है।

click me!