आज देश की सरजमीं पर लैंड करेगा गेमचेंजर राफेल, चीन पाकिस्तान के साथ विरोधियों की बढ़ी धड़कनें

By Team MyNationFirst Published Jul 29, 2020, 12:20 PM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक फिलहाल फ्रांस से आ रहे 5 राफेल विमान यूएई के एयरबेस भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं और दोपहर 2 बजे अंबाला पहुंचेंगे। इन विमानों के स्वागत के लिए वायु सेना प्रमुख रिसीव करने के लिए अंबाला जाएंगे।

नई दिल्ली। लड़ाकू विमान राफेल की पहली खेप आज देश की सरजमीं पर उतरेगी और माना जा रहा है कि ये अंबाला एयरबेस पर लैंड करेंगे। ये भी हो सकता है कि खराब मौसम के कारण इन विमानों को जोधपुर में उतारा जाए। वहीं वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया विमानों को रिसीव करने के लिए अंबाला पहुंचेगे और पायलटों से मुलाकात करेंगे।

जानकारी के मुताबिक फिलहाल फ्रांस से आ रहे 5 राफेल विमान यूएई के एयरबेस भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं और दोपहर 2 बजे अंबाला पहुंचेंगे। इन विमानों के स्वागत के लिए वायु सेना प्रमुख रिसीव करने के लिए अंबाला जाएंगे। हालांकि एयर फोर्स ने विमानों के लिए बैकअप प्लान भी बनाया है और खराब मौसम के कारण ये अंबाला की जगह जोधपुर में लैंड कर सकते हैं।

वहीं अंबाला एयरबेस पर विमानों की लैंडिंग को देखते हुए स्टेशन के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और आस-पास धारा 144 लगाई गई है। इसके साथ ही साथ ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध है।  वहीं माना जा रहा है कि अगर मौसम खराब होता है तो राफेल विमान अंबाला एयरबेस की जगह जोधपुर एयरबेस पर लैंड कर सकते थे और इसके लिए जोधपुर एयरबेस को बैकअप बेस के तौर पर तैयार किया गया है। 

वहीं राफेल के आज भारत में लैंड करने की खबर के बाद चीन और पाकिस्तान समेत देश के दुश्मनों की नींद उड़ गई है। देश में विरोधी दलों के नेताओं ने राफेल को लेकर सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे। वहीं चीन और पाकिस्तान फ्रांस के साथ भारत के हुए सौंदों के लेकर तरह के दुष्प्रचार कर रहे थे।

click me!