Jul 24, 2018, 11:03 AM IST
कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के सिलसिले में दो और लोगों को गिरप्तार किया है। पकड़े गए संदिग्धों की पहचान अमित बड्डी (28) और गणेश मिसकिन (27) के तौर पर हुई है। अभी तक इस मामले में नौ लोगों को गिफ्तार किया जा चुका है। जांच के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी हुई। अमित सुनार है, जबकि गणेश अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करता है। दोनों हुबली के रहने वाले हैं। एसआईटी इस मामले में उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है। एसआईटी के मुताबिक, दोनों ने कथित तौर पर इस हत्याकांड के लिए साजोसामान उपलब्ध कराने और साक्ष्य मिटाने में अहम भूमिका निभाई। गौरी की पिछले वर्ष 5 सितंबर को बंगलूरू में घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।