राजस्थान में मिली स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने वाली लड़की

By Team MyNation  |  First Published Aug 30, 2019, 2:41 PM IST

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर जिस्मानी शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है। वह अपने एक दोस्त के साथ राजस्थान चली गई थी। 
 

जयपुर: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली एलएलम छात्रा को गुमशुदगी के सात दिन बाद यूपी पुलिस ने राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। उसके साथ एक दोस्त भी था। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। पुलिस उसे लेकर शाहजहांपुर आएगी।  

छात्रा बीते 23 अगस्त से अपने हॉस्टल से गायब थी। अगले दिन 24 अगस्त को लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि, स्वामी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और उसकी व उसके परिवार की जान को खतरा है। छात्रा शाहजहांपुर के एक महाविद्यालय में एलएलएम की छात्रा है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा के पिता ने कोतवाली शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद पर आईपीसी की धारा 364 व 506 के तहत केस दर्ज कराया था। 

वहीं, स्वामी चिन्मयानंद के वकील ने भी अज्ञात पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने व ब्लैक मेल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। वकील ने कहा था कि, स्वामी चिन्मयानंद को साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। वे निर्दोष हैं। हालांकि, स्वामी चिन्मयांनद का इस विषय में कोई बयान नहीं आया था। 

स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा की गुमशुदगी के बाद बीते बुधवार को कुछ महिला वकीलों ने यह मुद्दा सप्रीम कोर्ट में उठाया था। तब कोर्ट ने वकीलों से दस्तावेज व याचिका दाखिल करने की बात कही थी। इस मामले की शुक्रवार को सुनवाई भी होनी है। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए 30 अगस्त की तारीख तय हुई थी। 

click me!