script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

...जब मनचलों से परेशान छात्राएं माता-पिता को लेकर पहुंच गईं थाने

Sep 16, 2018, 4:32 PM IST

हरियाणा के जींद के जुलाना पुलिस थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब मनचलो की छेड़खानी से परेशान कई छात्राएं अपने माँ बाप को लेकर थाने पहुंच गई। लड़कियों का आरोप है की जब वे स्कुल से आती-जाती है तो रास्ते में मनचले उन्हें घेर लेते है, उनके साथ छेड़खानी करते है उन पर फब्तियां कस्ते है और उनके साथ अश्लील हरकत करते है।

लड़कियों का कहना था कि उनका स्कूल उनके गांव से 3 किलोमीटर दूर पड़ता है। लड़कियों व उनके परिजनों की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और कुछ ही देर में सभी मनचलों को काबू कर लिया गया।