पूरी दुनिया में मच सकता है ‘हाहाकार’

By Team Mynation  |  First Published Oct 12, 2018, 2:24 PM IST

 दुनिया भर के इंटरनेट यूजर को आने वाले 48 घंटे के अंदर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पूरे विश्व का इंटरनेट ठप हो जाए, तो क्या हो?

वर्तमान समय में इंटरनेट ही दुनिया की सभी गतिविधियों का आधार है। ऐसे में सोचिए अगर पूरे विश्व का इंटरनेट ठप हो जाए, तो क्या हो।

यह डरावना सपना सच होने जा रहा है। दुनिया भर के इंटरनेट यूजर को आने वाले 48 घंटे के अंदर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रशिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट का कनेक्शन फेल होने के कारण संचार सेवाएं बाधित हो सकती है।

क्योंकि कुछ समय तक के लिए मेन डोमेन और इससे जुड़े नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर डाउन रहेंगे।

कम्यूनिकेशन रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ने कहा है कि, ‘अगर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने इस बदलाव के लिए तैयारी नहीं की, तो बड़ी संख्या में यूजर्स इससे प्रभावित हो सकते हैं। इससे बचने का उपाय महज यही है, कि सिस्टम सिक्योरिटी एक्स्टेंशन एनेबल किया जाए।

दी इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाइंड नेम्स एंड नंबर्स (आईसीएएनएन) इस दौरान क्रिप्टोग्राफिक कीज में बदलाव करके मेन्टेनेंस का काम करेगी जिससे यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। क्रिप्टोग्राफिक कीज में बदलाव इंटरनेट ऐड्रेस बुक, नेम सिस्टम (डीएनएस) को सिक्योर करने के लिए किया जा रहा है। आईसीएएनएन के मुताबिक बढ़ते साइबर अटैक्स की वजह से ऐसा करना जरूरी हो गया है।

अगले 48 घंटे मे इंटरनेट यूजर्स को वेब पेज ओपन करने और कोई फाइल भेजने में भी परेशानी हो सकती हैं। पुराने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के यूजर्स को ग्लोबल नेटवर्क ऐक्सेस करने मे भी दिक्कत हो सकती है।

इंटरेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स एक नॉ प्रॉफिट संस्था है जो दुनिया भर में इंटरनेट नेटवर्क के रख रखाव और इसे सिक्योर करने का काम करती है।
 

click me!