गोवा सरकार ने अनिवार्य किया आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना

By Team MyNationFirst Published May 13, 2020, 8:10 AM IST
Highlights

सावंत ने कहा कि गोवा में दो लाख से अधिक लोगों ने ऐप डाउनलोड किया है और हम ऐप डाउनलोड करने के लिए ट्रेनों और सड़क मार्ग से गोवा आने वालों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस ऐप को तैयार किया है और इससे कोरोनो वायरस हिस्ट्री वाले व्यक्तियों की पहचान करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य  में अभी तक तीन हजार से अधिक लोग सड़क और विभिन्न मार्गों से गोवा पहुंच चुके हैं और सीमा पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है।

नई दिल्ली।  गोवा सरकार ने राज्य में पहुंचने वाले प्रवासी और बाहर के लोगों के लिए मोबाइल में आयोग्य सेतु  ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है। राज्य में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लगभग 3,000 गोवा के लोग पहुंच चुके हैं और राज्य सरकार ने इन स्वास्थ्य के मद्देनजर इसे अनिवार्य कर दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य भाजपा शासित राज्य भी इस ऐप को अनिवार्य कर सकते हैं।


राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग गोवा लौट रहे हैं। वहीं प्रवासी की बड़ी संख्या में आ रहे हैं। लिहाजा राज्य सरकार ने इनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए राज्य में प्रवेश करने से पहले आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है। सावंत ने कहा कि गोवा में दो लाख से अधिक लोगों ने ऐप डाउनलोड किया है और हम ऐप डाउनलोड करने के लिए ट्रेनों और सड़क मार्ग से गोवा आने वालों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस ऐप को तैयार किया है और इससे कोरोनो वायरस हिस्ट्री वाले व्यक्तियों की पहचान करने में मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि राज्य  में अभी तक तीन हजार से अधिक लोग सड़क और विभिन्न मार्गों से गोवा पहुंच चुके हैं और सीमा पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। वर्तमान में विदेश में फंसे गोआ मूल के 3,000 लोगों ने भारत लौटने के लिए राज्य सरकार के पास पंजीकरण कराया है और ये लोग अगले हफ्ते तक गोवा के डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक क्रूज़ भी 800 प्रवासियों को लेकर आ रहा है और गोवा सरकार के संपर्क में है और जल्द ही राज्य में पहुंचेगा। गोवा में कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आए थे और उन्हें क्वारंटिन कर दिया गया था और अब राज्य में कोरोना का एक भी मामला नहीं है। राज्य को ग्रीन जोन घोषित किया जा चुका है।
 

click me!