बस स्टैंड पर उतरने के बाद उसने अपना पर्स देखा तो उसमें रखा गहना गयाब था। चोरी के बाद से ही महिला का रो-रो कर बुरा हाल था। महिला बस स्टैंड स्थित चौकी के बाहर ही घंटों बैठी रही पर चौकी में कोई सिपाही नहीं मौजूद था। काफी देर मान-मनौअल के बाद उसका उसे घर ले गया।
छतरपुर—मध्य प्रदेश के छतरपुर में अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड पर एक नव विवाहिता के गहने की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी गए इन गहनों की कीमत 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रश्मि पटेल नाम की महिला उत्तर प्रदेश के मऊ से छतरपुर अपनी ससुराल आ रही थी। बस स्टैंड पर उतरने के बाद उसने अपना पर्स देखा तो उसमें रखा गहना गयाब था। चोरी के बाद से ही महिला का रो-रो कर बुरा हाल था। महिला बस स्टैंड स्थित चौकी के बाहर ही घंटों बैठी रही पर चौकी में कोई सिपाही नहीं मौजूद था। काफी देर मान-मनौअल के बाद उसका उसे घर ले गया।