वित्तमंत्री के एक ऐलान के बाद जानें सोने में क्यों आई तेजी

By Team MyNation  |  First Published Jul 5, 2019, 7:19 PM IST

बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने का भाव अगले महीने तक 36,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। हालांकि बाजार के लोगों का कहना है कि इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोना महंगा हो जाएगा और इसका असर बाजार पर पड़ेगा क्योंकि ग्राहक सोने की खरीदारी करने में रूचि नहीं लेंगे और अन्य उत्पादों पर निवेश करेंगे।

पीली धातु यानी सोने की कीमतों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली क्योंकि केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में सोने पर ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा की। इसके बाद सोने की कीमतों में इजाफा हुआ। आज के कारोबारी दिन में सोने ने 35,100 रुपये का नया ऐतिहासिक स्तर को छूआ।

हालांकि घरेलू आभूषण उद्योग आयात शुल्क में कटौती की मांग रहा था लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को दरकिनार कर इसमें ड्यूटी को बढ़ा दिया। जिसके बाद आज बाजार में सोने की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली। आंकड़ों के मुताबिक 2018-19 में सोने का आयात तीन फीसदी कम हो गया है। जानकारी के मुताबिक देश ने वित्तीय वर्ष 2018-19 को 982 टन सोने का आयात किया गया। जबकि उसके पिछले वित्तीय वर्ष में 955 टन सोन का आयात हुआ।

आज बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। जबकि पहले ये 10 फीसदी था। जिसके कारण बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। हालांकि बाजार के जानकार पहले से ही मान रहे थे कि सोने की कीमतें आने वाले समय में 40 हजार प्रति दस ग्राम के स्तर को छू सकती हैं।

जैसे ही वित्तमंत्री ने सोने पर ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया बाजार में सोने की कीमतों में इजाफा होना शुरू हो गया और वायदा बाजार में सोने की कीमत नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गयी। वित्तमंत्री के ऐलान के बाद वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स में सोना के अगस्त वायदा करार में 2.5 फीसदी यानि करीब 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि देश में 2013 में बी सोने की कीमत ने 35,074 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूआ था। बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने का भाव अगले महीने तक 36,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। हालांकि बाजार के लोगों का कहना है कि इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोना महंगा हो जाएगा और इसका असर बाजार पर पड़ेगा क्योंकि ग्राहक सोने की खरीदारी करने में रूचि नहीं लेंगे और अन्य उत्पादों पर निवेश करेंगे। हालांकि बाजार के जानकार ये भी कहते है कि इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से देश में सोने की तस्करी भी बढ़ेगी।

click me!