जनधन खाताधारकों के लिए आई ऐसी खुशखबरी

By Anshuman Anand  |  First Published Sep 6, 2018, 1:01 PM IST

वर्तमान जनधन खातों पर ओडी की सीमा पांच हजार रुपए ही रहेगी लेकिन नए खातों के लिए यह सीमा 10 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही इसके तहत मिले रुपे कार्ड से जुड़ी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि की सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है

प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी जनधन योजना अब और फायदेमंद हो गई है। सरकार ने इसके लाभ बढ़ा दिए हैं। जनधन खाते में मिलने वाली ओवर ड्राफ्ट (ओडी) और बीमा राशि को दोगुना कर दिया गया है। सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना को दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना करार दिया है। साथ ही इसको आगे जारी रखने तथा इसका प्रति परिवार की बजाय प्रति वयस्क व्यक्ति तक विस्तार करने का निर्णय लिया है।  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पहले इस योजना को चार साल तक चलाए जाने का प्लान था। लेकिन यह समय इसी 14 अगस्त को समाप्त हो गया। अब यह योजना अगले फैसले तक जारी रहेगी और इसे समाप्त करने का समय अभी तय नहीं किया गया है। 
उन्होंने कहा कि जनधन योजना का उद्देश्य पहले एक परिवार एक खाता था लेकिन अब हर परिवार के सभी वयस्कों का जनधन खाता खोला जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान जनधन खातों पर ओडी की सीमा पांच हजार रुपए ही रहेगी लेकिन नए खातों के लिए यह सीमा 10 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही इसके तहत मिले रुपे कार्ड से जुड़ी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि की सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है जो 28 अगस्त 2018 के बाद खुलने वालों खाताधारकों के लिए होगा।
उन्होंने कहा कि दो हजार रुपए तक की ओडी के लिए कोई शर्त नहीं होगा और ओडी लेने वालों की आयु पहले 18 से 60 वर्ष थी जिसे बढ़ाकर अब 65 वर्ष कर दी गई है। 

click me!