सस्ता हो रहा है सोना, निवेश करने का अच्छा मौका

By Team MyNation  |  First Published Oct 15, 2020, 7:50 PM IST

आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने की कीमतों में कमी आई है। क्योंकि बाजार में डॉलर की कीमतों में मजबूती की वजह से यह गिरावट देखने को मिली। 

नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता हुआ है और लगातार सोने के भाव में गिरावट आ रही है। लिहाजा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन को देखते हुए पीली धातु की कीमत में इजाफा हो सकता है। लिहाजा बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने में निवेश किया जा सकता है।

आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने की कीमतों में कमी आई है। क्योंकि बाजार में डॉलर की कीमतों में मजबूती की वजह से यह गिरावट देखने को मिली। वहीं भारतीय बाजारों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज सोने के दाम के साथ ही चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है। जबकि इससे पहले लगातार दो कारोबारी दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। फिलहाल आज दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 32 रुपये कम हुआ और आज बाजार में सोने का भाव 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो यहां सोने का भाव 1,901 डॉलर प्रति आउंस पर रहा। हालांकि सोने की तुलना में चांदी के भाव में 626 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है और ये 62,410 रुपये पर आ गयी है। इससे पहले ये भाव 63,036 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार में डॉलर की मांग बढ़ी है और इसमें  तेजी को देखते हुए निवेशकों ने इसी को वरियता दी। पिछले दिनों ही सोने का सर्राफा बाजार में भाव 56254 के स्तर तक पहुंच गया था जबकि चांदी  76008 रुपए प्रति किलो का भाव तक पहुंच गई थी। लेकिन बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने का रिकार्ड देखा जाए तो ये लगातार बढ़ रहा है। हालांकि बीच में  गिरावट आती है। लेकिन आज भी मध्यम वर्ग के लिए ये एक निवेश का बेहतर उत्पाद माना जाता है।
 

click me!