खुशखबरी: पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमण मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज हुए रिकवर

By Team MyNation  |  First Published Sep 22, 2020, 5:26 PM IST

देश में पहली बार एक दिन में कोरोा के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लाख से अधिक हुई है और अब देश में रिवकरी दर बढ़कर 80.86 फीसदी हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों में भारी गिरावट आई और उनकी संख्या 10 लाख से नीचे आ गई है।

नई दिल्ली।  देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और देश में कोरोना संक्रमण के मामले 90 हजार के करीब पहुंच रहे हैं। वहीं राहत की बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं देश में कोरोना केस 50 लाख के पार कर गए, लेकिन देश में अब तक 45 लाख लोग इससे पहले ही ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अव्वल बना हुआ है।

देश में पहली बार एक दिन में कोरोा के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लाख से अधिक हुई है और अब देश में रिवकरी दर बढ़कर 80.86 फीसदी हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों में भारी गिरावट आई और उनकी संख्या 10 लाख से नीचे आ गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 1,01,468 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद देश में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 44,97,868 हो गई है। वहीं इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612 और सोमवार को 93,356 कोरोना के संक्रमित ठीक हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 27,438 की कमी आईए है और इसके बाद देश  में सक्रिय मामलों की संख्या कम हो कर 9,75,861 रह गई है।

जानकारी के मुताबिक देश में पिछले चार दिन में संक्रमण के नये मामलों में भी कमी देखी जा रही है और देश में पिछले 24 घंटे में 75,083 मामले सामने आये हैं। हालांकि कुछ दिन पहले इनकी दैनिक संख्या 90 हजार से ज्याादा थी। वहीं अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 55,62,664 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही इस दौरान देश में 1,053 मरीजों की मौत हुई है वहीं देश में अब तक 88,935 लोगों की मौत  कोरोना के कारण हुई है। फिलहाल देश में राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वालों की दर 80.86 फीसदी हो घई है और जबकि देश में सक्रिय मामले 17.54 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.60 फीसदी है। 
 

click me!