mynation_hindi

खुशखबरी: सस्ता हुई पीली धातु, त्योहारी सीजन में फिर से धड़ाम हुआ सोना

Published : Oct 21, 2020, 07:04 PM IST
खुशखबरी: सस्ता हुई पीली धातु, त्योहारी सीजन में फिर से धड़ाम हुआ सोना

सार

हालांकि बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूत संकेत और डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है। वहीं लोग सोने की तुलना में स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं।

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के बावजूद देश  में सोने की कीमत में एक बार फिर से गिरावट जारी है।  हालांकि इस हफ्ते की शुरूआत में सोमवार को सोने की कीमत में सुधार हुआ था। लेकिन मंगलवार को सोने की कीमत में फिर से गिरावट हुई है। अगर देखें तो पिछले कुछ दिनों के दौरान सोने की कीमत में 5500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई है और अब तक चांदी 18000 रुपए तक गिर चुकी है।

हालांकि बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूत संकेत और डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है। वहीं लोग सोने की तुलना में स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं। फिलहाल मंगलवार को सोने की कीमत में 210 रुपए के करीब गिरावट दर्ज की गई। जानकारों का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेत के चलते कीमत में गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत गिरकर 50813 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है।

हालांकि उधर कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की वायदा कीमत में 0.2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। जबकि एमसीएक्स में आज सोना गिरकर 50584 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि वायदा बाजार में चांदी की कीमत 0.35% गिरकर 61882 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।  आज सोना जहां 210 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरा वहीं चांदी में 918 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। फिलहाल बाजार में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 50813 रुपए प्रति 10 ग्राम और 23 कैरेट सोने की कीमत 50610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इसके साथ ही 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 46545 रुपए प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा चांदी के दाम 918 रुपए गिरकर 61622 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित