Feb 1, 2019, 2:32 PM IST
मथुरा--केंद्र की मोदी सरकार ने आज अंतरिम बजट 2019 पेश किया। यह मौजूदा सरकार का आखिरी बजट था। किसानों को चुनाव से पहले पेश किए गए इस बजट से बहुत आशा थी और सरकार ने उसे काफी हद तक पूरा भी किया। बजट इस बजट में मोदी सरकार ने बड़ी घोषणाएं की। पीयूष गोयल ने किसान, मजदूर और मिडिल क्लास तीनों को बड़ा तोहफा दे दिया। गोयल ने अपने बजट में 5 लाख तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए योजना की घोषणा की। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना रखा गया है। किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75 हजार करोड़ का बजट रखा गया है। इस योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में सीधे 6 हजार रुपये हर साल देगी। इसका फायदा उन किसानों को मिलेगा जिनकी जमीन 2 हेक्टेयर से कम है। इसके तरह 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। बजट को लेकर मथुरा में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया रही।