यहां मिलेगी नौकरी, जानें अब कहां मोदी सरकार लागू करेगी दस फीसदी आरक्षण

By Team MyNation  |  First Published Jan 28, 2019, 11:29 AM IST

अब ये आरक्षण एक फरवरी 2019 से लागू किया जाएगा और उसके बाद निकलने वाली भर्तियों में इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने फरवरी से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर और अनारक्षित श्रेणी में उनके द्वारा की जाने वाली भर्ती के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। 
 

केन्द्र की मोदी सरकार आगामी एक फरवरी से देश के सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में दस फीसदी गरीब सवर्ण आरक्षण को लागू करेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जल्द ही इन कंपनियों में गरीब सवर्णों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। सरकारी कंपनियों के साथ ही रेलवे में आरक्षण को लागू किया गया है।
केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम सभी सीधी भर्तियों में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए दस फीसदी आरक्षण लागू करने का आदेश दिया है। ये आरक्षण आगामी एक फरवरी से लागू किया जाएगा। इससे पहले रेलवे ने भी आरक्षण लागू करने का फैसला किया है। जबकि यूपी, झारखंड और गुजरात सरकार अपने राज्य में आरक्षण को लागू करने का फैसला कर चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में 339 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां हैं और इन कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या 2016-17 में 11.55 लाख और 2017-18 में 10.88 लाख थी। जबकि इस आंकड़े में संविदा और दैनिक भत्ते पर काम करने वाले शामिल नहीं हैं।

अब ये आरक्षण एक फरवरी 2019 से लागू किया जाएगा और उसके बाद निकलने वाली भर्तियों में इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने फरवरी से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर और अनारक्षित श्रेणी में उनके द्वारा की जाने वाली भर्ती के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। उधर रेलवे ने भी दो दिन पहले आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू करेगा। इससे जल्द ही रेलवे में निकलने वाली नौकरियों में गरीब सवर्णों को फायदा मिलेगा। अगर आप भी रेलवे की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको भी नौकरी पाने का अवसर मिल सकता है।  रेलवे केन्द्र सरकार के इस फैसले को लागू करने वाला पहला विभाग बनने जा रहा है>
विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले को लागू किया है। इसके रेलवे के साथ ही देश के तीन भाजपा शासित राज्यों ने लागू किया है। रेलवे इसे तुरंत लागू कर रहा है।  लिहाजा अगले दो महीने के दौरान रेलवे में निकलने वाली नौकरियों में गरीब सवर्णों का लाभ मिलेगा। अगर आपक नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इस बार आपको भी सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिल सकता है। रेलवे में तत्काल प्रभाव से लागू करने जा रहा है और इसके तहत विभाग में 23,000 नौकरियों का लाभ गरीब सवर्णों को मिलेगा। 
अगर आप गरीब सवर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तैयारियां कर रहे हैं तो तुरंत इन डाक्यूमेंट को तुरंत तैयार करा लें।
आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण जाति के लोगों की ही आरक्षण मिलेगा. जिनकी सालाना आय 8 लाख रुपयों से कम है वो अगड़ी जाति के लोग इस आरक्षण के तहत आएंगे. इस आरक्षण का फायदा उठाने के लिए सवर्ण जाति के लोगों को ये कागजात दिखाने होंगे।
आरक्षण का लाभ उठाने के लिए जरूरी कागजात की जरूरत होगी।

-आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए कि आपके परिवार की आय सालाना आय 8 लाख रुपये से कम है।
-आरक्षण का फायदा उठाने के लिए जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड और पैन कार्ड भी दिखाना होगा।
- आधार कार्ड, बैंक पास बुक और इनकम टैक्स रिटर्न भी दिखाना जरूरी होगा।
- इसी तरह 1000 स्‍क्‍वायर फीट से छोटे मकान वालों को आरक्षण का मिलेगा।
-आरक्षण के लिए 5 हेक्‍टेयर से कम ज़मीन होनी चाहिए. इसके लिए आप स्थानीय तहसील से अपने कागजात तैयार करा सकते हैं।
- अधिसूचित नगरपालिका क्षेत्र के भीतर यदि 100 गज से कम का प्लाट वालों को ही आरक्षण मिलेगा. अगर आपके पास इसके कागजात नहीं हैं तो उसे आप पालिका में जाकर तैयार करा सकते हैं।
-इसके साथ ही गैर-अधिसूचित क्षेत्र में 200 गज के आवासीय प्‍लॉट वालों का इसका लाभ मिलेगा।

click me!