Team Mynation | Published: Oct 2, 2018, 7:03 PM IST
हरियाणा के चरखी दादरी के सरकारी स्कूल में बच्चों से पढ़ाई के स्थान पर कुलीगिरी कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल अध्यापक द्वारा बच्चों से बाल मजदूरी करने का पूरा वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें प्राथमिक स्कूल के बच्चों से ईंट ढुलवाई करवाई जा रही हैं। हालांकि स्कूल अध्यापक ने आरोपों से इनकार किया है, और कहा कि मजदूरों ने बच्चों से काम कराया था। शिक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।