केन्द्र सरकार ने देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 120.50 रुपए कम किए हैं जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर पर सरकार ने 5.91 रुपए कम किया है। इससे पहले केन्द्र सरकार कई उत्पादों से जीएसटी कम कर राहत दे चुकी है। यह दरें एक जनवरी की आधी रात से लागू हो जाएंगी।
केन्द्र सरकार ने देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 120.50 रुपए कम किए हैं जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर पर सरकार ने 5.91 रुपए कम किया है। इससे पहले केन्द्र सरकार कई उत्पादों से जीएसटी कम कर राहत दे चुकी है। यह दरें एक जनवरी की आधी रात से लागू हो जाएंगी।
असल में केन्द्र सरकार के नए आदेश के मुताबिक बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में 120.50 रुपए और सब्सिडी वाले के दाम में 5.91 रुपए की कमी की है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 31 दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी की कीमतों में कमी की है। कंपनियों ने काफी अरसे के बाद गैस की कीमतों में कमी की है। जबकि गैस के लगातार दाम बढ़ रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी के कारण पिछले कुछ दिनों में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। जिसे कारण आम जनता से राहत की सांस ली है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69 रुपए के करीब है। जबकि अक्टूबर में पेट्रोल की कीमतें 84 तक तक पहुंच गयी थी। अब केन्द्र सरकार ने गैस की कीमतों में कमी कर जनता का फिर राहत दी है।
हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम आदमी को नए साल का तोहफा दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 31 दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 120.50 रुपए की कटौती की है, वहीं सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 5.91 रुपए घटाए गए हैं। नई कीमतें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत घटने से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गिरावट आई। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूत स्थिति की वजह से कुकिंग गैस की कीमतें घटी हैं। नई दरें लागू होने के बाद अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 689 रुपए तो सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का नया भाव 494.99 रुपए हो जाएगा।