Oct 10, 2018, 12:33 PM IST
गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों के बाद कांग्रेस की तरफ उठ रही उंगली के बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और गुजरात से विधायक अल्पेश ठाकोर के अलग-अलग बयान सामने आए हैं। जहां एक वीडियो में अल्पेश ठाकोर सेना को 'बाहरी' लोगों के खिलाफ हिंसा के लिए उकसा रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में दावा कर रहे हैं कि कोई भी उत्तर भारतीय गुजरात छोड़कर नहीं जा रहा। लोग छठ पूजा के लिए जा रहे हैं, कुछ समय बाद लौट आएंगे। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के धौलपुर में हुई एक रैली में दावा किया कि गुजरात से यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोगों को पीट-पीटकर भगाया जा रहा है। उन्होंने बिहार के लोगों को जिक्र तक नहीं किया। सवाल यही उठता है कि आखिर कौन सच बोल रहा है? अल्पेश ठाकोर या राहुल गांधी।