गुजरात में दिवाली से पहले हीरा कंपनी के 600 कर्मचारी बने 'कारवाले', पीएम मोदी ने दी चाबी

By Team MyNationFirst Published Oct 25, 2018, 12:50 PM IST
Highlights

हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया ने इस दिवाली पर बोनस के तौर पर कार के अलावा 900 कर्मचारियों को एफडी दी है।  

कंपनी का मुनाफा कर्मचारियों के साथ बांटने के लिए मशहूर गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने इस साल अपने 600 कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे में कार दी है। खास बात यह है कि इस बार चार कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से कार की चाबी लेने का मौका मिला। पीएम ने दिल्ली में उन्हें कार की चाबी सौंपी। इसके बाद पीएम मोदी ने कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित भी किया। हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया ने इस दिवाली पर बोनस के तौर पर कार के अलावा 900 कर्मचारियों को एफडी दी है।  

Glimpse of a . Hon’ble Prime Minister of India, Shri Narendrabhai Modi handed over car keys to few of the company’s employees personally in New Delhi and gave his warm blessing to over 25,000 family members through a live video conferencing. pic.twitter.com/eKFbYtDOAB

— Hari Krishna Exports (@hkdiamonds)

हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स इस वर्ष दिवाली बोनस के तौर पर कुल 50 करोड़ रुपये कर्मचारियों पर खर्च कर रही है। यह उस लॉयल्टी प्रोग्राम का हिस्सा है जिसे कंपनी ने 2011 में शुरू किया था। इसके पीछे का विचार यह है कि तोहफे बांटने से कर्मचारियों को और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है। 

पिछले महीने 3 कर्मचारियों को दी मर्सेडीज बेंज 

ढोलकिया ने पिछले महीने कंपनी में 25 वर्ष पूरे कर चुके अपने तीन कर्मचारियों को तोहफे में मर्सेडीज बेंज दी थी। इन कर्मचारियों को ये चाबियां गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों दिलवाई गईं। एक करोड़ रुपये की कीमत वाली जीएल फॉर्मेटिक मॉडल वाली कारें कर्मचारियों के लिए सरप्राइज गिफ्ट थीं।

कौन हैं सावजी ढोलकिया

सावजी ढोलकिया अमरेली जिले के दुधाला गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में स्कूल छोड़ सूरत में अपने चाचा के हीरे का काम में हाथ बंटाना शुरू किया। इसके बाद चाचा से कर्ज लेकर हीरे का कारोबार शुरू किया और अपनी मेहनत से उसे इस मुकाम तक पहुंचाया। हीरा पॉलिश के काम में कड़ी मेहनत के बाद सावजी ने वर्ष 1991 में हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स की स्थापना की। आज उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 6,000 करोड़ रुपये है। सावजी ढोलकिया की कंपनी में 6 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। वह हीरे के गहने विदेश निर्यात भी करते हैं। एचके ज्वैल्स प्रा. लि. के जरिये देशभर में बिजनेस चल रहा है। उनके ज्वैलरी ब्रांड किसना के देशभर में 6,500 रिटेल आउटलेट हैं।

click me!