डिंडोली स्थित न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स डे का सफल आयोजन

Published : Jan 10, 2026, 03:38 PM IST
dindoli surat new model public english school annual sports day

सार

डिंडोली, सूरत स्थित न्यू मॉडल पब्लिक इंग्लिश स्कूल में 7–8 जनवरी को वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने कबड्डी, क्रिकेट, दौड़ सहित विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया।

सूरत (गुजरात)। मानसरोवर सोसाइटी, एसएमसी लेक के पास, डिंडोली, सूरत स्थित न्यू मॉडल पब्लिक इंग्लिश स्कूल में दिनांक 7 से 8 जनवरी तक वार्षिक स्पोर्ट्स डे का सफल आयोजन विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन एवं टीम भावना को विकसित करना था।

इस अवसर पर विद्यालय के एक निष्ठावान अभिभावक श्री भरत सुथार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अभिभावकों की सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, मशाल प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण के साथ हुई। इसी अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी श्री चंद्रदेव गुप्ता सर एवं प्रधानाचार्य श्री जनार्दन राणा सर ने प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने खेलों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में खेलों की भूमिका को रेखांकित किया।

सभी वर्गो (class) के विद्यार्थियों ने कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, दौड़, रिले रेस, ऑब्स्टेकल रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो एवं म्यूजिकल चेयर जैसे विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही।

खेल प्रतियोगिताओं में टीम आयुष्मान ने बालक कबड्डी तथा टीम नंदिनी ने बालिका कबड्डी में विजय प्राप्त की। लॉन्ग जंप और क्रिकेट में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्पोर्ट्स डे का आयोजन सभी शिक्षकों के समर्पित सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन की सुचारु व्यवस्था में सुपरवाइज़र महेश सर, रजनी मैडम एवं प्रतीमा मैडम के साथ-साथ डेविड सर, वेंकटेश सर, अजय सर, धीरज सर, शिल्पा मैडम, छाया मैडम, कपिला मैडम, स्नेहा मैडम एवं मौसम राय मैडम का विशेष योगदान रहा, जिनके समन्वय और मेहनत से खेलों का आयोजन अनुशासनपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

स्टैटिस्टिक्स के क्षेत्र में शैक्षणिक सशक्तिकरण, सार्वजनिक यूनिवर्सिटी के डॉ. बंटी शाह का राष्ट्रीय प्रशिक्षण सफल
सार्वजनिक यूनिवर्सिटी में SU-RDC वर्कशॉप: शोध, फंडिंग, IPR और डीप-टेक इनोवेशन पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन