पीएम मोदी का गुजरात दौरा: समुद्र में लगाई आस्था की डुबकी, द्वारकाधीश का दर्शन कर बोले, "दिव्य अनुभव हुआ"

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Feb 25, 2024, 03:28 PM ISTUpdated : Feb 25, 2024, 03:36 PM IST
पीएम मोदी का गुजरात दौरा: समुद्र में लगाई आस्था की डुबकी, द्वारकाधीश का दर्शन कर बोले, "दिव्य अनुभव हुआ"

सार

द्वारिका नगरी में समुद्र में डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना एक दिव्य और भाव अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के इस स्थान पर दिव्य अनुभव हुआ। भगवान वासुदेव कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।

द्वारिका (गुजरात)। पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। आज उनका तीसरा दिन है। सुदर्शन हेतु का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारिका में समुद्र के गहरे पानी में स्नान किया। इसके बाद उन्होंने उसे स्थान पर जाकर पूजा अर्चना की जहां जलमग्न द्वारका शहर स्थित है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के इस स्थान पर दिव्य अनुभव हुआ। भगवान वासुदेव कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।

 

द्वारकाधीश भगवान वासुदेव द्वारिका नगरी के राजा थे। इस शहर की दिव्यता, भव्यता और समृद्धि को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां डुबकी लगाई और यहां की आस्था का वर्णन किया। स्नान करने से पहले पीएम मोदी के कमर में मोर पंख बंधे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 फरवरी को ही गुजरात राज्य के ओखा शहर में नवनिर्मित सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया है। इस सेतु के बन जाने के बाद से द्वारकाधीश का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को नाव से नहीं जाना पड़ेगा। उनकी यात्रा सुगम हो गई है। सुदर्शन सेतु के उद्घाटन के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारिका नगरी पहुंचे। जहां उन्होंने एक विशाल जन समूह को संबोधित किया। संबोधन से पहले भीड़ ने "जय द्वारकाधीश" का गगनभेदी नारा लगाकर उनका दिव्या स्वागत किया।

 

द्वारिका हेलीपैड से सड़क मार्ग होते हुए जगत मंदिर में भगवान श्री द्वारकाधीश के दर्शन करने निकले प्रधानमंत्री मोदी का जगह-जगह पर स्वागत एवं अभिवादन किया गया। ओखा मंडल क्षेत्र की विशेष पहचान को उजागर करने वाले परंपरागत पहनावे से सजे धजे लोगों ने उनका स्वागत किया। नागराजन भी मार्ग पर उनके स्वागत सत्कार के लिए भारी संख्या में खड़े दिखे। महिलाएं गरबा नृत्य कर रही थी, जबकि कृष्णभक्ति के सुगम संगीत, शहनाई व ढोल की धुन के साथ खड़ा जनसमूह उनकी एक झलक पाने को बेताब था।

 


अपने राज्य के बेटे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सड़क मार्ग पर जगह-जगह मंच बनाए गए थे। जहां लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही थी। जिसे देखकर खुद प्रधानमंत्री भी सम्मोहित हो गए। उन्होंने सभी नागरिकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

इस दौरान सड़क के दोनों और खड़ी भीड़ ने भगवान कृष्ण की जय, मोदी मोदी जैसे नारों के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। द्वारिका हेलीपैड पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, सांसद सीआर पाटील, रमेश भाई धड़क, मुख्य सचिव राजकुमार, डीजीपी विकास सहाय और जिला कलेक्टर जीटी पांड्या सहित अनेक लोग पहुंचे थे।

ये भी पढें...
पीएम मोदी की गुजरात को सौगात: देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज "सुदर्शन सेतु" का किया उद्घाटन

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली