Surat News: शारदा विद्यामंदिर और S.V.M. स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक फन फेयर, छात्रों की रचनात्मकता ने जीता दिल

Published : Jan 26, 2026, 07:10 PM IST
Sharda Vidhya Mandir SVM school annual fun fair

सार

शारदा विद्यामंदिर गुजराती एवं इंग्लिश मीडियम और S.V.M. इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में 19-20 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय वार्षिक फन फेयर आयोजित हुआ। छात्रों द्वारा संचालित इस आयोजन में शिक्षा, रचनात्मकता और व्यावहारिक सीख का सुंदर संगम देखने को मिला।

सूरत (गुजरात)। शारदा विद्यामंदिर गुजराती एवं इंग्लिश मीडियम तथा एस.वी.एम. इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक फन फेयर का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्साह, रचनात्मकता और आनंद से भरपूर रहा। सुबह से ही स्कूल परिसर में चहल-पहल बनी रही और विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी से माहौल पूरी तरह उत्सवमय नजर आया।

शिक्षा, संस्कार और रचनात्मकता का सुंदर संगम

इस वार्षिक फन फेयर में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और रचनात्मकता का अनोखा मेल देखने को मिला। स्कूल परिसर में लगाए गए रंग-बिरंगे स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र बने और बच्चों की कल्पनाशीलता व मेहनत साफ झलकती रही।

स्टूडेंट काउंसिल की पहल, शिक्षकों का मार्गदर्शन

फन फेयर का आयोजन स्टूडेंट काउंसिल द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया।

खानपान और रचनात्मक स्टॉल बने मुख्य आकर्षण

फन फेयर में लगाए गए खानपान के स्टॉल लोगों को खूब पसंद आए। दक्षिण और उत्तर भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ पॉपकॉर्न, जूस, चाय-कॉफी और घर में बने स्वादिष्ट व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा संगीत, नृत्य, कला और क्राफ्ट से जुड़े स्टॉलों ने बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान किया।

छात्रों ने संभाली पूरी जिम्मेदारी

इस आयोजन की खास बात यह रही कि स्टॉल संचालन से लेकर व्यवस्थाओं तक की पूरी जिम्मेदारी छात्रों ने स्वयं निभाई। इससे उन्हें योजना बनाना, संवाद करना और सामूहिक रूप से कार्य करना सीखने का अवसर मिला। बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार

कार्यक्रम की सफलता पर ट्रस्टी श्री उमाकांतभाई आचार्य और श्री योगी आचार्य, प्राचार्य श्री नरेंद्र चावड़ा, श्रीमती हीना अध्वर्यु और श्रीमती शालिनी परमार ने छात्र परिषद, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

भविष्य में भी रचनात्मक आयोजनों का संकल्प

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि शारदा विद्यामंदिर और एस.वी.एम. स्कूल भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक और शैक्षणिक आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पर्यावरण संरक्षण की थीम पर सजा सूरत यूरोकिड्स पाल का भव्य वार्षिक उत्सव
बच्चों की मुस्कान में रंग भरता उत्तरायण, IDT सूरत के छात्रों का खास डिज़ाइनर कलेक्शन