पीएम मोदी बोले, करतारपुर कॉरिडोर खोलना 1947 में हुई गलती का प्रायश्चित

By Arjun SinghFirst Published Jan 13, 2019, 12:55 PM IST
Highlights

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पीएम मोदी ने जारी किया सिक्का, करतारपुर गलियारे पर बोले, अब गुरु नानक के मार्ग पर चलने वाला हर भारतीय दूरबीन के बजाए अपनी आंखों से गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन कर पाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया। इस अवकर पर पीएम मोदी ने उनकी याद में स्मारक सिक्का जारी किया। उन्होंने कहा,  'गुरु गोविंद सिंह जी का सिक्का सैंकड़ों वर्षों से हमारे दिलों पर चल रहा है। उन्होंने खालसा पंथ के जरिये पूरे देश को जोड़ने का प्रयास किया।  गुरु गोबिंद सिंह जी का काव्य भारतीय संस्कृति के ताने-बाने और हमारे जीवन की सरल अभिव्यक्ति है। जैसे उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था वैसे ही उनका काव्य भी अनेक और विविध विषयों को अपने अंदर समाहित किए हुए है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमने गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व तो हमने मनाया ही, अब गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती की तैयारियां भी चल रही हैं। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें पावन अवसरों पर जुड़ने का मौका मिला। सरकार ने फैसला किया है कि ये प्रकाशोत्सव देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो मनाया जाएगा ही, पूरे विश्व भर में हमारे दूतावासों और उच्चायोगों में भी इस समारोह का आयोजन होगा। 

करतारपुर गलियारे को खोलने पर पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के अथक प्रयासों से करतारपुर कॉरिडोर बनने जा रहा है। अब गुरु नानक के मार्ग पर चलने वाला हर भारतीय दूरबीन के बजाए अपनी आंखों से गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन कर पाएगा। 1947 में जो चूक हो गई थी, ये उसका प्रायश्चित है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे गुरु का सबसे महत्वपूर्ण स्थल सिर्फ कुछ ही किलोमीटर दूर था, लेकिन उसे भी अपने साथ नहीं लिया गया। यह कॉरिडोर उस नुकसान को कम करने का प्रमाणित परिणाम है।

Releasing a commemorative coin in honour of Sri Guru Gobind Singh Ji. https://t.co/roj8OyZmOQ

— Narendra Modi (@narendramodi)

पीएम ने कहा कि हमारे सभी गुरुओं ने न्याय के साथ खड़े होने का सबक दिया है। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए आज केंद्र सरकार 1984 में शुरु हुए अन्याय के दौर को न्याय तक पहुंचाने में जुटी है। दशकों तक माताओं, बेटियों, बहनों ने जो आंसू बहाए हैं, उन्हें पोंछने और न्याय दिलाने का काम अब कानून करेगा। 

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। पीएम मोदी पांच जनवरी, 2017 को पटना में गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती समारोह में शामिल हुए थे और उनकी याद में एक डाक टिकट जारी किया था। 2018 के अपने अंतिम रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भी गुरु गोबिंद सिंह जी को याद किया था।

इससे पहले, पीएम मोदी ने एक वीडियो के जरिये भी गुरु गोविंद सिंह को याद किया। 

I bow to Sri Guru Gobind Singh Ji on his Jayanti.

ਮੈਂ ਸਾਹਿਬ-ਏ-ਕਮਾਲ ਸਰਬੰਸ ਦਾਨੀ ਸਾਹਿਬ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਮਹਾਰਾਜ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੀ ਸਮੂਹ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੰਦਾ ਹਾਂ ਤੇ ਗੁਰੂ ਸਾਹਿਬ ਅੱਗੇ ਸੀਸ ਝੁਕਾਉਂਦਾ ਹਾਂ। pic.twitter.com/Pt4k2BgLDS

— Narendra Modi (@narendramodi)
click me!