पाटीदारों की चुनावी रैली में हार्दिक पटेल को मारा गया चांटा

By Team MyNation  |  First Published Apr 19, 2019, 11:49 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हार्दिक पटेल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हालांकि कुछ दिन पहले हाई कोर्ट ने हार्दिक के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद वह कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। अपनी रैलियों में हार्दिक पटेल राज्य और केन्द्र की बीजेपी सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। इससे नाराज एक पाटीदार युवक जनता के बीच से उठा और हार्दिक पटेल को जोर का थप्पड़ जड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक का राजनीतिक कनेक्शन नहीं है और वह पाटीदार समुदाय से आता है. 

गुजरात के सुरेन्द्रनगर में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया है। जिसके बाद राज्य में राजनीति शुरू हो गयी है। ये घटना उस वक्त हुई जब हार्दिक पटेल बलदाणा गांव में रैली कर रहे थे। इस घटना के बाद हार्दिक ने राज्य सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाया है वह उन्हें मरवाना चाहती है। पटेल को थप्पड़ मारने वाला युवक भी पाटीदार समाज का है और हार्दिक भी पाटीदार समाज के हैं।

असल लोकसभा चुनाव के लिए हार्दिक पटेल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हालांकि कुछ दिन पहले हाई कोर्ट ने हार्दिक के चुनाव लड़ने पर रोक लगा थी। इसके बाद वह कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। अपनी रैलियों में  हार्दिक राज्य और केन्द्री की बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिस युवक ने हार्दिक को थप्पड़ मारा वह पाटीदार समुदाय का है। गौरतलब है कि हार्दिक भी पाटीदार समाज से आते हैं और उन्होंने राज्य में पाटीदारों को आरक्षण के लिए बड़ा आंदोलन किया था। लेकिन इसी आंदोलन के कारण उनके खिलाफ मुकद्मे दर्ज हुए हैं।

आज हुई घटना के बाद हार्दिक ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा उन्हें मरवाने की कोशिश कर रही है। हार्दिक को एक चुनावी सभा के दौरान हार्दिक पटेल जब भाषण दे रहे थे तभी उन्हें थप्पड़ मारा गया।  इस घटना के बाद हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारे जाने के बाद मंच पर ही मारपीट हो गई। युवक को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीटा।

हार्दिक सुरेंद्र नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सोमा गांडा पटेल के पक्ष में प्रचार करने आये थे। सुरेन्द्रनगर के वाधवान के बैलदाना गाँव में हार्दिक पटेल चुनाव प्रचार कर रहे थे। वह जब मंच से भाषण दे रहे थे, तभी एक व्यक्ति आया और उसने हार्दिक को तमाचा जड़ दिया। हार्दिक पटेल के कई सहयोगियों ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
 

click me!