गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल की कांग्रेस से बढ़ रही नजदीकियों के कारण राज्य का राजनैतिक तापमान गर्मा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल की कांग्रेस से बढ़ रही नजदीकियों के कारण राज्य का राजनैतिक तापमान गर्मा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। गुजरात के विधानसभा चुनाव में हार्दिक ने कांग्रेस को समर्थन दिया था।
पटेल ने एलान किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। हालांकि ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेगे। जहां पर पाटीदार समाज की तादात ज्यादा होगी। हाल ही में हार्दिक की करीबी आशा बेन पटेल ने कांग्रेस से किनारा किया है और ऐसा कहा जा रहा है कि वह भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। भाजपा की रणनीति के मुताबिक पूजा को हार्दिक के खिलाफ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि हार्दिक चुनाव लड़ने के लिये पार्टी में शामिल हो सकते हैं जबकि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता ने कहा कि वह इस बारे में बाद में फैसला करेंगे। कांग्रेस की नजर पाटीदार मतदाताओं पर है, लिहाजा पार्टी हार्दिक के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है। हाल ही में हार्दिक पटेल की शादी हुई है। पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में हार्दिक ने कांग्रेस को पीछे से मदद पहुंचाई थी और इससे भाजपा को नुकसान पहुंचा था।
क्योंकि उससे पहले पाटीदार आंदोलन कर हार्दिक युवा नेता के तौर पर उभर गए थे। लेकिन आंदोलन के बाद हार्दिक पूरी तरह के कांग्रेस के खेमे में दिखने लगे थे। जिसके कारण उनके कई साथियों ने हार्दिक का साथ छोड़ दिया था।