हरियाणा सरकार दिल्ली से सटे जिलों में लगा सकती है कर्फ्यू!

By Team MyNation  |  First Published Jul 15, 2020, 9:30 AM IST

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस बात के संकेत दिए हैं कि राज्य सरकार गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्‍जर में कर्फ्यू लगा सकती है। हालांकि जून में भी हरियाण सरकार ने दिल्ली के सटे जिलों की सीमाओं को सील कर दिया था।

नई दिल्ली। हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार राज्य के दिल्ली से सटे जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है या सीमाएं सील कर सकती है। राज्य के दिल्ली से सटे जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं। लिहाजा अन्य राज्यों में लग रहे लॉकडाउन को देखते हुए हरियाणा सरकार भी इसको लेकर फैसला कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस बात के संकेत दिए हैं कि राज्य सरकार गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्‍जर में कर्फ्यू लगा सकती है। हालांकि जून में भी हरियाण सरकार ने दिल्ली के सटे जिलों की सीमाओं को सील कर दिया था। क्योंकि राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले इन्हें जिलों में थे और  दिल्ली में कोरोना का कहर था। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में आने वाले राज्य के चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है या फिर सीमाओं को सील कर सकती है। राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में अब 22,628 मामलों में से 15,425 मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में आए हैं। जबकि इन जिलों में अबतक 238 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम जिले में अब तक 7,126 और फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के 5,665 केस सामने आए हैं। वही गुरुग्राम में 109 जबकि फरीदाबाद में 101 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। हालांकि राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट अच्छा है और राज्य में रिकवरी रेट 75 फीसदी से ज्यादा है। राज्य सरकार का कहना है कि 80 मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर में हैं और राज्य सरकार का कहना है कि हरियाणा के हित में जो कुछ भी करना आवश्यक है वह फैसला सरकार करेगी। 

click me!