Gangster-Lady Don Marriage: 360 मिनट में शादी...रिशेप्सन...और फिर दूल्हे को 'ससुराल' लेकर चली गई पुलिस

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 13, 2024, 9:59 AM IST

मुख्य आचार्य पं. पवन अग्निहोत्री ने वैदिक मंत्रोपचार के बीच करीब 2 घंटे में सभी रश्म पूरी की। इस दौरान कपल ने एक दूसरे को जयमाल डालकर साथ में अग्नि के 7 फेरे लिए। संदीप ने अनुराधा की मांग में सिंदूर भरा। करीब 1:00 बजे के आसपास शादी संपन्न हो गई।

सोनीपत। घोड़ी की जगह पुलिस की कैदी वैन, बैंड बाजे के स्थान पर पुलिस की घुड़की के बीच बाराती बने पुलिस वालों के साथ दूल्हा गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी जब मंडप में पहुंचा तो उसकी दुल्हनिया लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने  हल्के से मुस्कुरा कर उसका स्वागत किया। अनुराधा और संदीप 12 मार्च 2024 को शादी के अटूट बंधन में बन गए। क्रिमिनल बैकग्राउंड के दूल्हा -दुल्हन की शादी इसलिए भी कौतूहल का विषय बनी थी कि आखिर कपल के इस ग्रैंड फिनाले में कौन-कौन भागीदार बनता है। दिल्ली के संतोष गार्डन में पूरे रीति रिवाज के साथ इस कपल ने अग्नि को साक्षी मान कर 7 फेरे लिए। काला जेठेड़ी ने अपनी रिवाल्वर रानी  की मांग में सिंदूर भरा और शादी की सारी रश्मि अदा की।

 

काला जठेड़ी को मिली थी कोर्ट से 6 घंटे की पैरोल
वैवाहिक बंधन के लिए मिली महाड 6 घंटे की पैरोल काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। 360 मिनट का हर लम्हा वह दोनों उपयोग में लाना चाहते थे और लिया भी। जेठेड़ी को कोर्ट ने 12 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक की पैरोल दी थी। टाइम वेस्ट न हो इसलिए 1 घंटे पहले ही उसके लिए तिहाड़ की मंडोली जेल गेट पर वैन लग गई थी। सिक्योरिटी रीजन से उसकी कैदी वैन के आगे -पीछे दिल्ली पुलिस की स्वाट टीम की गाड़ियां चल रहीं थीं।

 

ब्लू जींस-टीशर्ट संग कानूनी गहने पहुंचकर वैवाहिक स्थल पर पहुंचा गैंगस्टर
काला जठेड़ी  6 गाड़ियों के काफिले से ब्लू शर्ट- जींस और साथ में कानूनी गहना रूपी हथकड़ियां पहने हुए वह वैवाहिक स्थल पर पहुंचा। उसकी सुरक्षा में अत्याधुनिक हथियारों से लैस 30 पुलिस वालों को लगाया गया था। गैंगस्टर की बारात मंडोली जेल गेट से 1 घंटे पहले ही निकाल दी गई। गैंगस्टर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 के संतोष गार्डन में पहुंचा, तो उसमें उसके 1 घंटे खप गए। इसीलिए उसे जेल से पैरोल की समय अवधि से 1 घंटे पहले निकाला गया था, ताकि पूरे 6 के 6 घंटे वह अपनी शादी के लिए उपयोग कर सके।

 

खुद स्कार्पियों ड्राइव करके मंडप में पहुंची लेडी डॉन अनुराधा
दूल्हे के इंतजार में बैठी दुल्हन अनुराधा चौधरी का काफिला दूल्हे के काफिले से एकदम भिन्न था। जमानत पर रिवॉल्वर रानी अनुराधा चौधरी काले रंग की स्कॉर्पियो खुद ड्राइव करते हुए जठेड़ी गांव से निकली। करीब 45 मिनट में हुआ संतोष गार्डन पहुंच गई। उसके साथ उसके रिश्तेदारों का काफिला अलग-अलग 8 गाड़ियों से उसके आगे पीछे चल रहा था।

काला जठेड़ी की रिवाल्वर रानी ने मेहंदी से दोनों का लिखवाया था नाम
लाल रंग के सुर्ख जोड़े में अनुराधा जब शादी के मंडप में पहुंची तो उसके चेहरे की चमक उसकी खुशियां बयां कर रही थी। उसके हाथों की मेहंदी का चटख रंग उसके नवजीवन का आगाज लग रहा था। लेडी डॉन ने अपने दाहिने हाथ में सपनों के राजकुमार का नाम और चित्र तो बाएं हाथ में अपनी फोटो और नाम लिखवाया था।

 

मीडिया से भी बनाई दूरी, बच्चों तक की ली गई तलाशी
इनकी शादी इसलिए भी चर्चा का विषय रही, क्योंकि दोनों क्रिमिनल बैकग्राउंड से थे। दोनों को खतरा भी था। इसलिए गेस्ट हाउस में गिने चुने लोगों की ही एंट्री दी गई थी। मीडिया के बिन बुलाए मेहमानों पर कपल ने नाराजगी भी जाहिर की। संतोष गार्डन को पुलिस ने पूरी तरह से घेरा हुआ था। गेट पर मेटल डिटेक्टर लगा था। जहां बिना आई कार्ड के किसी की भी एंट्री नहीं थी। यहां तक की बच्चों की भी तलाशी ली जा रही थी। मेहमानों के जूते उतरवाकर चेक किया जा रहे थे। 

लिस्ट से बाहर के लोगों को नहीं मिली इंट्री, डीजे की नहीं मिली इजाजत
मेहमानों की लिस्ट से इधर अगर कोई मिला तो उसे बाहर कर दिया गया यहां तक की बैंक्विट हॉल के स्टाफ को भी सुरक्षा घेरे से गुजरना पड़ा। वैवाहिक स्थल पर हरियाणवी गीत संगीत का आयोजन हुआ। दूसरों की शादियों में धमाल मचाने वाला काला जठेड़ी आज खुद महज संगीत की धुन में अपनी शादी कर रहा था। वजह दिल्ली पुलिस का डीजे बजाने की इजाजत न देना था।

 

मंडप में पहुंचने के बाद खुलीं काला जठेड़ी की हथकड़ियां
शादी के मंडप में पहुंचने के बाद पुलिस ने संदीप उर्फ काला जठेड़ी की सरकारी गहने वाली हथकड़ियां खोल दी। इसके बाद उसे दूल्हा बनने की इजाजत मिली। काला जठेड़ी ने जेल के कपड़े बदले। क्रीम कलर का कुर्ता, नीली जैकेट और सेहरा पहनकर वह जब मंडप में आया तो अपनी दुल्हनिया रिवॉल्वर रानी को लाल गुलाबी रंग की सुर्ख साड़ी में देखकर मुस्कुरा उठा। पूरे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस उसके इर्द-गिर्द हिमाल मौजूद रही।

 

2 घंटे में संपन्न हुआ विवाह
शादी के मंडप में विधि विधान से उसकी शादी हुई। मुख्य आचार्य पं. पवन अग्निहोत्री ने वैदिक मंत्रोपचार के बीच करीब 2 घंटे में सभी रश्म पूरी की। इस दौरान कपल ने एक दूसरे को जयमाल डालकर साथ में अग्नि के 7 फेरे लिए। संदीप ने अनुराधा की मांग में सिंदूर भरा। करीब 1:00 बजे के आसपास शादी संपन्न हो गई। इसके बाद गैंगस्टर कपल को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हुआ। फिर खाने का दौर आया। इन सब के बीच में यह कपल बार-बार घड़ियां देख रहा था, क्योंकि उन्हें पता था कि समय सीमित है और उसी में सभी रश्मों को भी निभाना जरूरी है।

 

4 बजते ही दूल्हे को लेकर जेल के लिए निकल गई पुलिस
जैसे ही शाम के 4:00 बजे संदीप उर्फ कालिया जठेड़ी के 6 घंटे की पैरोल अवधि खत्म हुई। महज 180 मिनट पुराने दूल्हा दुल्हन को पुलिस ने जुदा कर दिया। बड़ी बात यह रही कि इस अनोखी शादी में दुल्हन की नहीं बल्कि दूल्हे की विदाई हुई। दुल्हन अकेले अपने ससुराल गई और दूल्हे को पुलिस वाले अकेले उसकी ससुराल यानि जेल लेकर चले गए। काला जेठेड़ी के जेल जाने के बाद अनुराधा चौधरी कुछ देर तक संतोष गार्डन में रही। वहां अन्य जिम्मेदारियां को उसने निभाई। दोनों परिवारों के लोग मौके पर मौजूद रहे। और इस तरह से दो गैंगस्टर कपल की शादी संपन्न हो गई। 

ये भी पढ़ें.....

लेडी डॉन दूल्हन की सुरक्षा में 10 CCTV कैमरे...अभेद्य किला बना काला जठेड़ी का घर...NIA समेत कई एजेंसियां Alert

click me!