दुकानदार ने जूस के मांगे 40 रुपये, देखिए हरियाणा पुलिस ने उसके साथ क्या किया

Team Mynation  | Published: Oct 7, 2018, 3:36 PM IST

फरीदाबाद में नहीं थम रही हरियाणा पुलिस की गुंडागर्दी, जूस के 40 रुपये मांगने पर पुलिसकर्मियों ने की दुकानदार की जमकर पिटाई, सीसीटिवी में कैद हुए। 

मामला एक पैट्रोल पम्प का है जब देर रात कुछ पुलिसकर्मियों ने एक दुकानदार की केवल इसलिए पिटाई कर दी, की उसने जूस के 40 रुपये पुलिसकर्मियों से मांग लिए बस इसी से खफा होकर पुलिसकर्मियों ने गुंडगर्दी की हदे पार कर दी और दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी।