रोडवेज कर्मियों की हड़ताल से हलकान हरियाणा, बस चलाने, टिकट काटने में लगे पुलिसवाले

Oct 19, 2018, 5:21 PM IST

हरियाणा मे रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि बसों में ड्राइवर और कंडक्टर की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों को सौंपी गई है। वहीं सरकारी बसों की अनुपलब्धता के कारण स्कूली बसों को भी राज्य में चलाया जा रहा है। 

अकेले सिरसा में 15 स्कूल बसें लोकल रुट पर चलाई जा रही है, ख़ास बात ये है की इन बसों में परिचालक का काम हरियाणा पुलिस के जवान कर रहे है, ये जवान टिकट काट रहे हैं। इन्हें परिचालक की ट्रेनिंग भी दी गई है।


बता दें कि प्रदेश में रोडवेज कर्मचारी सरकार द्वारा रोडवेज के बेड़े में 720 निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल किये जाने के विरोध में  पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है। इनकी हड़ताल के चलते रोडवेज का चक्का जाम है। सरकार अपने फैसले पर अडिग है तो कर्मचारी भी सरकार के फैसले के खिलाफ डटे  हुए है। 


लोगो को समस्या न हो इसके लिए गुरुवार को ही सरकार ने बसों को चलाने का जिम्मा हरियाणा पुलिस के चालकों को दिया था तो आज दशहरा त्यौहार के चलते अतरिक्त बसें चलाई है,ऐसा पहली बार हो रहा है जब स्कूल बसें रोडवेज के बेड़े में दौड़ रही हैं, जिन्हें सरकार पैसा देगी। 


बसों में परिचालक का काम कर रहे हरियाणा पुलिस के जवान मुकेश ने बताया की "हमारी ड्यूटी टिकट काटने की लगाई गई है,जिन्हे हम बखूभी निभाएंगे,साथ ही बसों में लोगो की सुरक्षा का ज़िम्मा भी निभाएंगे।"


सिरसा डिपो के महाप्रबंधक के आर कौशल ने बताया की "सुबह की रूट पर हरियाणा रोडवेज की बसें चल रही है। लोगो की सुविधाओं के लिए सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था की है, हमारे पास स्कूल की 15 बसें भेजी गई है जिन्हें लोकल रूट पर भेजा गया है। प्रसाशन द्वारा हमें हरियाणा पुलिस के एसपीओ दिए गए है, जो टिकेट काट रहे है,इन्हे हमने परिचालक की ट्रेनिंग भी दी है, हम सभी कर्मचारियों से अपील कर रहे है की वो हड़ताल को ख़तम कर काम पर लोटें।"