Neha Dogra | Updated: Sep 9, 2018, 12:41 AM IST
हरियाणा के जीन्द पटियाला चौक इलाके में अपनी जूतों की दूकान चलाने वाले मोची की किसमत रातो रात बदल गई। इस मोची की दूकान के आगे लिखा है जख्मी जूतों का अस्पताल और खुद की पहचान वो डॉ. नरसी राम के नाम से करवाता है। इस मोची की किसमत कुछ इस प्रकार बदली जब महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आंनद महिंद्रा ने मुंबई से डॉ नरसी राम के लिए जख्मी जूतों के इलाज के लिए नया अस्पताल भेजा। इतना ही नहीं बल्की जख्मी ‘जूतों का अस्पताल’ इस लाइन से प्रभावित होकर आंनद महिंद्रा ने जूतो का अस्पताल दिया है और साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि वह उनके बेटे की नौकरी और मकान बनवाने में सहायता करेंगे।