mynation_hindi

क्या अमेठी में कांग्रेस पैसों से खरीदती है वोट?

Siddhartha Rai |  
Published : Jan 04, 2019, 02:15 PM IST
क्या अमेठी में कांग्रेस पैसों से खरीदती है वोट?

सार

अमेठी को कांग्रेस अपना अभेद्य किला मानती आई है। क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र में सालों से गांधी परिवार या उसके वफादार ही जीतते आ रहे हैं। हालांकि पिछली बार बीजेपी की ओर से वर्तमान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां तगड़ी सेंध लगाई थी। लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद राहुल गांधी यह सीट निकालने में कामयाब हो गए थे। माय नेशन ने खोजी पत्रकारिता का परिचय देते हुए कांग्रेस के इस तथाकथित मजबूत किले का राज खोल दिया है। 

माय नेशन संवाददाता सिद्धार्थ राय ने अमेठी क्षेत्र का गहन दौरा किया। उन्होंने इस इलाके के हर खासो आम से बातचीत की। जिसमें कई सनसनीखेज जानकारियां निकलकर सामने आईं। 

माय नेशन के कैमरे के सामने अमेठी के कई लोगों ने स्वीकार किया कि कांग्रेस अमेठी में जीत हासिल करने के लिए पानी की तरह पैसे बहाती है। यहां लोगों के वोट थोक भाव में खरीदे जाते हैं। 

लोगों ने कैमरे के सामने स्वीकार किया कि कैसे चुनाव के समय यहां टैंकरों में भरकर पैसे लाए जाते हैं। इन पैसों को गांधी परिवार के पुराने वफादारों के हवाले किया जाता है। जो कि इस क्षेत्र की गरीब जनता की मजबूरी फायदा उठाकर उनके वोट कौड़ियों के मोल खरीद लेते हैं। 

शायद यही वजह है कि दशकों से अमेठी लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बावजूद कांग्रेस इस इलाके का विकास नहीं करना चाहती। क्योंकि अगर इस क्षेत्र का विकास हो गया तो लोगों की गरीबी मिट जाएगी। फिर उनके वोट खरीदना आसान नहीं रह जाएगा। 

देखिए माय नेशन की एक्सक्लूविस रिपोर्ट- 

"

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे