क्या कांग्रेस से दिव्या स्पंदना रुख़सत हो गई है ?

By Siddhartha Rai  |  First Published Oct 3, 2018, 6:40 PM IST

दिव्या ने अपने ट्विटर अकाउंट के परिचय वाले सेक्शन से कांग्रेस मीडिया सेल हेड का तमगा हटा दिया है। हालांकि इस पूर्व अभिनेत्री ने पूरी खबर को महज अफवाह करार दिया है।

क्या कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की हेड दिव्या स्पंदना को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है। दिल्ली के सत्ता के गलियारों में इस बाबत चर्चा गर्म रही।
 खास बात ये है कि इस बारे में खबर खुद इस पूर्व अभिनेत्री के हवाले से उड़ी है। क्योंकि फिल्मी हलकों में रम्या के नाम से जानी जाने वाली दिव्या ने अपने ट्विटर अकाउंट के परिचय वाले सेक्शन से कांग्रेस मीडिया सेल हेड का तमगा हटा दिया है। 

फिलहाल तो हालत यह है कि उनके परिचय वाले सेक्शन में कोई भी निजी जानकारी नहीं दिख रही है। जबकि पहले इसमें लिखा हुआ था, ‘एक्टर, पूर्व सांसद, फिलहाल कांग्रेस सोशल मीडिया और डिजिटल कन्युनिकेशन की जिम्मेदारी एंड आई लव इट’।

उनका आखिरी ट्वीट भी 29 सितंबर को देखा गया था, इतना बड़ा अंतराल देश की इस सबसे पुरानी पार्टी की सोशल मीडिया टीम की प्रमुख के लिए सचमुच आश्चर्य की बात है। जबकि उनका मुकाबला बीजेपी जैसी सशक्त पार्टी से है और चुनाव में भी अब लगभग छह महीने का ही वक्त बचा है।  

हालांकि इस पूर्व अभिनेत्री ने इस पूरी खबर को महज अफवाह करार दिया है। उन्होंने माय नेशन से कहा, ‘यह सच नहीं है। मैं छुट्टी पर हूं और कल वापस लौटूंगी’। जब उनसे उनके ट्विटर अकाउंट के परिचय के बारे मे बात की गई, तो उन्होंने इसे ‘कोई बड़ा मुद्दा नहीं है’ बताकर बात टालने की कोशिश की। 

हालांकि सच यह भी है, कि पिछले कुछ दिनों से दिव्या स्पंदना ने कांग्रेस को मुश्किल परिस्थितियों में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां तक कि कई मौकों पर तो स्पंदना की वजह से राहुल गांधी की भी किरकिरी हो चुकी है। 

अफवाहें यह भी हैं, कि पिछले दिनों दिव्या का झगड़ा कांग्रेस के विदेश विभाग के इंचार्ज सैम पित्रोदा से भी हो चुका है। जब उन्होंने ‘The many facets of Rahul Gandhi’ का ट्विट किया, जिसमें जर्मन फेडर पार्लियामेन्ट बुंडेस्टैग की यात्रा के दौरान एक ही बैकग्राउंड पर राहुल गांधी की चार फोटो खींची गई थी। जिसने राहुल गांधी को मजाक का पात्र बना दिया। राहुल की इन फोटो पर कई तरह के मीम्स भी बने थे। 
इस मामले में पित्रोदा ने गैफ में नाराजगी भी जाहिर की थी।
 
स्पंदना सेक्सुअल हैरेसमेन्ट के एक मामले में सह-अभियुक्त भी हैं। जिसमें उनकी एक पूर्व सहयोगी ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि स्पंदना के करीबी सहयोगी चिराग पटनायक ने कार्यस्थल पर उनका शोषण करने की कोशिश की है। पीड़िता का आरोप था, कि स्पंदना ने न केवल मामले को दबाने की कोशिश की, बल्कि उनको मानसिक प्रताड़ना भी पहुंचाई। 
बाद मे चिराग पटनायक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। यह मुद्दे ने बीजेपी को गांधी को महिला विरोधी बताते हुए उनपर हमले का बड़ा मौका उपलब्ध करा दिया। 

और सबसे ताजा मामला तो यह है कि दिव्या ने ट्विटर पर ‘MeraPMChorHai’ का हैशटैग चलवा दिया। इस मामले में उनके उपर लखनऊ में राजद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। ऐसी ही एक शिकायत दिल्ली पुलिस के पास भी दर्ज कराई गई थी। 

राहुल गांधी के कई पहलू वाले ट्विट का लिंक: https://twitter.com/INCIndia/status/1032575016288710656/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1032575016288710656&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Ffyi%2Fstory%2Frahul-gandhi-gives-twitter-another-meme-this-time-from-berlin-1321807-2018-08-23

click me!