क्या कोरोना संक्रमण रोकने में उद्धव ठाकरे सरकार हो गई है फेल, राज्य में कोरोना का तांडव

By Team MyNationFirst Published Sep 1, 2020, 8:06 AM IST
Highlights

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 7,92,541 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इसमें से 5,73,559 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक राज्य में 24,583 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण चली गई है।  फिलहाल राज्य में रिकवरी दर 72.37 फीसदी है जबकि मृत्युदर 3.1 फीसदी है।

मुंबई। महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में देश में अव्वल बना हुआ है और राज्य में कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर 11,852 नए मामले सामने आए और 184 लोगों की मौत हो गई। राज्य में लगातार मामले सामने आए रहे हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में राज्य ने कई देशों को पीछे छोड़ दिया है।  वहीं राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,94,056 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 7,92,541 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इसमें से 5,73,559 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक राज्य में 24,583 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण चली गई है।  फिलहाल राज्य में रिकवरी दर 72.37 फीसदी है जबकि मृत्युदर 3.1 फीसदी है।  जो राज्य में अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है। राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार अभी तक कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में विफल साबित हुई है। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में  13,55,330 लोग होम क्वरंटीन और 35,722 लोग संस्थागत क्वरंटीन किए गए हैं। राज्य की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है और इस दौरान राजधानी में 1179 नए मामले सामने आए। नए मामले सामने आने के बाद मुंबई में अब तक 1,45,805 मामले दर्ज हो चुके हैं। जबकि 1,17,268 लोग स्वस्थ हुए हैं और 7658 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। इसके अलानवा राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 20,551 है।

मुंबई के साथ ही नागपुर में कोरोना का कहर

राज्य में मुंबई के बाद अब नागपुर, नासिक, मुंबई से सटे ठाणे और पुणे जिले में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। पहले मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। वहीं अब नागपुर में 11,701, नासिक में 11,614, ठाणे में 21,375 और पुणे में सर्वाधिक 52,712 कोरोना संक्रमित सक्रिय है। बताया जा रहा है कि कोरोना ने शहरों से निकल कर ग्रामीण भागों में दस्तक दी है।

click me!