चाहूं तो एक मिनट में बन सकती हूं सीएमः हेमा मालिनी

Team Mynation  | Published: Jul 26, 2018, 12:13 PM IST

भाजपा नेता और मथुरा से पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि वह चाहें तो एक मिनट में मुख्यमंत्री बन सकती हैं। हालांकि वह ऐसा नहीं चाहती। इससे उनकी गतिविधियां सीमित हो जाएंगी। वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बनासवाड़ा पहुंची थी। मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा था कि अगर उन्हें सीएम बनने का अवसर मिला तो क्या वो बनना चाहेंगी। इसके जवाब में हेमा ने यह बयान दिया।