बस डिपो में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा

Team MyNation  | Published: Oct 27, 2018, 5:56 PM IST

हरियाणा रोडवेज की हड़ताल से हलकान है इसी बीच जींद बस डिपो से हाईवोल्टेज ड्रामें का वीडियो सामने आया है। यहां सपना नाम की एक महिला ने जमकर बवाल काटा। महिला का कहना था कि वह पिछले 10 दिन से रोडवेज में भर्ती के लिए चक्कर काट रही है। महिला ने कहा कि या तो मुझे नौकरी दो या जींद डिपो बंद करो।