आरटीआई कार्यकर्ता के विरोध में हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

dhananjay Rai  | Published: Jan 19, 2019, 2:38 PM IST

मऊ--आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविंद की हत्या का खुलासा में जैसे जैसे देर हो रही राजनैतिक और सामाजिक संगठन मुखर होकर आवाज बुलंद करने लगें है। इसक्रम में शुक्रवार को गांव बचाओं मोर्चा के साथ-साथ विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा कर दोषियों के विरूद्घ कड़ी कार्रवाई करने के साथ सीओ नगर को तत्काल हटाकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया। गांव बचाओ मोर्चा के महासचिव छोटेलाल गांधी ने सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया बाल गोविंद सिंह की हत्या में शामिल दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। साथ ही परिवार की सुरक्षा सुनिश्चत की जाए। परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।