बंगाल में बंपर वोटिंग के बीच सनसनीखेज खुलासा, रायगंज में हिंदुओं को नहीं डालने दिए जा रहे वोट

By Team MyNationFirst Published Apr 18, 2019, 5:41 PM IST
Highlights

टीवी चैनल 'टाइम्स नाऊ' के मुताबिक, यहां के एक गांव के हिंदू मतदाताओं ने दावा किया है कि उन्हें मतदान करने नहीं जाने दिया गया। यह गांव मुस्लिम बहुल है।

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में हो रही वोटिंग के बीच एक एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। टीवी चैनल 'टाइम्स नाऊ' की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल के रायगंज जिले में धर्म के आधार पर वोटरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। 

चैनल के मुताबिक, यहां के एक गांव के हिंदू मतदाताओं ने दावा किया है कि उन्हें मतदान करने नहीं जाने दिया गया। वहीं कुछ ने कहा कि उनके नाम पर कुछ फर्जी वोटरों ने वोट डाल दिया है। इन लोगों का कहना है कि जब सुबह वे मतदान के लिए पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम पर वोट पड़ चुका है। चैनल ने चश्मदीदों के हवाले से कहा है कि कुछ मुस्लिम लोगों ने हिंदू वोटरों को वोट डालने से रोका। यही नहीं उनके वोटर आईडी कार्ड भी ले लिए।

: TIMES NOW's confronts polling officer in Raigunj, West Bengal after voters were denied. Polling officers have no answers. 'Proxy' voting busted live. | pic.twitter.com/S6izNYl2gv

— TIMES NOW (@TimesNow)

चैनल के संवाददाता तमाल साहा ने ऐसे हिंदू वोटरों से बात की जिन्हें वोट डालने से रोका गया। इस दौरान इन लोगों ने अपनी वोटर स्लिप और उंगलियां भी दिखाईं, जिन पर स्याही नहीं लगी थी। इन लोगों का दावा है कि उन्हें इसलिए वोट करने से रोक दिया गया क्योंकि वे भाजपा को वोट देना चाहते थे। 

यह गांव मुस्लिम बहुल आबादी वाला है। हालांकि यहां 600 हिंदू भी रहते हैं। इनमें से जो लोग सुबह वोट डालने गए थे, उन्हें चुनाव अधिकारियों ने बताया कि उनका वोट पड़ चुका है। लोगों का कहना है कि यहां के कथित तौर पर मुस्लिम टीएमसी से जुड़े हुए हैं। 

इससे पहले, भाजपा महासचिव और रायगंज से उम्मीदवार देबश्री चौधरी ने भी आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता मतदान केंद्रों पर कब्जे  की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'टीएमसी कार्यकर्ता बूथ कैपचरिंग की कोशिश में हैं। वे मुसलमानों के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं जबकि चुनाव के दौरान ऐसा नहीं किया जा सकता।' 

WB: BJP General Secy&candidate from Raiganj constituency Debasree Chaudhuri alleges TMC workers were trying to capture booth at Raiganj Coronation High School. Says "TMC workers were trying to capture booth. They were campaigning among Muslims there. This isn't election campaign" pic.twitter.com/BxQ19MoTxP

— ANI (@ANI)

वहीं रायगंज से सीपीएम के प्रत्याशी मोहम्मद सलीम की कार पर भी हमला हुआ था। चुनाव में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद मोहम्मद सलीम खुद इस्लामपुर इलाके में मौके पर जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले पर पथराव किया गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग भी की। इस घटना के बाद मोहम्मद सलीम ने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

West Bengal: CPM candidate from Raiganj Mohammad Salim's vehicle attacked in Islampur; CPM has alleged that TMC is behind the attack. pic.twitter.com/TrtdrU7sb7

— ANI (@ANI)

 

 

click me!