योगी आदित्यनाथ ने जाने कैसे दिया ड्रैगन को बड़ा झटका, मुंह से निकाल लाए अरबों का निवेश

By Team MyNationFirst Published May 19, 2020, 12:03 PM IST
Highlights

भारत की जूता निर्यातक कंपनी आई ट्रैक और जर्मनी की कंपनी कासा ऐवर जिम्ब के बीच कारोबारी करार हुआ है। इसके मुताबिक ऐवर जिम्ब भारत में अपने कारोबार को स्थापित करेंगी और इसके लिए कंपनी ने प्लांट को लगाने के लिए आगरा को चुना है। असल में उत्तर प्रदेश के आगरा को फुटवेयर इंडस्ट्री का हब माना जाता है और देश और दुनिया की कई बड़ी कंपनियां ब्रांड आगरा में प्रोडक्शन कर रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीन को बड़ा झटका दिया है।  दुनिया भर में चल रहे कोरोना संकट के बीच चीन की कई कंपनियां भारत या अन्य देशों की तरफ रूख कर सकती हैं वहीं अब चीन में जूता बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ने भारत में अपना प्रोडक्शन शुरू करने का फैसला किया है। कंपनी उत्तर प्रदेश के आगरा में अपना प्लांट लगाएगी। आगरा को फूटवेयर इंडस्ट्री का हब माना जाता है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों और भी कई कंपनियां यूपी की तरफ रूख कर सकती है।

भारत की जूता निर्यातक कंपनी आई ट्रैक और जर्मनी की कंपनी कासा ऐवर जिम्ब के बीच कारोबारी करार हुआ है। इसके मुताबिक ऐवर जिम्ब भारत में अपने कारोबार को स्थापित करेंगी और इसके लिए कंपनी ने प्लांट को लगाने के लिए आगरा को चुना है। असल में उत्तर प्रदेश के आगरा को फुटवेयर इंडस्ट्री का हब माना जाता है और देश और दुनिया की कई बड़ी कंपनियां ब्रांड आगरा में प्रोडक्शन कर रही है। माना जा रहा है कि दोनों कंपनियां के बीच करार होने के बाद 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा । वहीं अरबों रुपये का निवेश उत्तर प्रदेश में होगा।

कोरोना संकट के बीच जर्मन कंपनी कासा ऐवर जिम्ब ने भारत में अपना प्लाटं स्थापित करने का फैसला किया है। प्लांट को स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी कंपनी की मदद करेगी और कई तरह की रियायतें देंगी। कोरोना लॉकडाउन में जहां कंपनियां बंद हैं और इस बीच यूपी के आगरा में इतना बड़ा निवेश होने से राज्य सरकार गदगद है। राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेश के लिए पहले ही योजनाए बनानी शुरू कर दी थी और राज्य के निवेश विभाग को सक्रिय रहने का आदेश दिया था। ताकि विदेशी निवेश राज्य में आ सके और लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार मिल सके।  असल में आई ट्रैक कंपनी पहले से ही इस जर्मनी कंपनी का माल 'वन विलेज जर्मन' के नाम से बना रही है।


 

click me!