बलिया में मानवता शर्मसार, बेटा करता था मां की पिटाई

Team MyNation  | Updated: Dec 29, 2018, 5:07 PM IST

बलिया—उत्तर प्रदेश के बलिया में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बलिया के फेफना थाना अंतर्गत माल्देपुर गांव में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की पिटाई कर दी। पीड़िता सुनीता देवी के बताया कि उनका इकलौता बेटा पिछले 6 माह से मारपीट रहा है। पिछले 6 माह से बेटे के हाथों मार खाने के बावजूद वह बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं करती थी। लेकिन अब वह इतनी टूट गई है कि इस घटना के लिये अपने बेटे को सजा दिलाना चाहती है।