Team Mynation | Updated: Sep 9, 2018, 12:37 AM IST
पहाडों पर हुई तेज बरसात के चलते हरियाणा के यमुनानगर में बरसाती नदिया उफान पर हैं, जिसके चलते चिकन नदी में अचानक पानी आ जाने से एक कार पानी में तिनके की तरह बह गई। कार में पति पत्नी सवार थे। दोनों दो घंटे तक दोनों ही कार में पानी के बीच फंसे रहे। बाद में गांव वालो ने रेस्क्यु कर पहले दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर बाद में कार को।