पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो पति ने उठाया खतरनाक कदम

Published : Aug 09, 2019, 09:02 AM IST
पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो पति ने उठाया खतरनाक कदम

सार

अमित ने बयान दिया कि उसकी भाभी निकिता पांडेय का संबंध एक अन्य युवक से था और वह अकसर उसके भाई की गैरमौजूदगी में उसकी भाभी से मिलने आता था।

पटना। पति ने जब अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखा तो उसने ऐसा खतरनाक कदम उठाया और अपनी ही जीवनलीला को समाप्त कर दिया है। पत्नी की बेबफाई से तंग हेमंत पांडेय आत्महत्या कर ली। अब पुलिस इस मामले में उसकी पत्नी को खोज रही है। लेकिन वह घर से गायब है। हेमंत के परिवार वालों ने हेमंत को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए उसकी पत्नी पर एफआईआर की है।

जानकारी के मुताबिक घटना पाटलिपुत्रा थाने के मैनपुरा मिल्की मुहल्ले की है। जहां हेमंत पांडे नाम के एक प्रापर्टी डीलर ने नींद की गोली खाकर जान दे दी। हेमंत की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध थे। लेकिन कल उसने जब अपनी पत्नी को उसके प्रेमी का साथ देखा तो आत्मग्लानि के कारण उसने आत्महत्या कर ली।

हेमंत पांडे के भाई के बयान पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पाटलिपुत्रा पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर हेमंत पांडेय के भाई अमित कुमार पांडेय ने पुलिस को इस मामले में बयान दिया है। अमित के मुताबिक सुबह पता लगा कि भाई ने नींद की गोली खा ली है।

तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पीएमसीएच में टीओपी प्रभारी को अमित ने बयान दिया कि उसकी भाभी निकिता पांडेय का संबंध एक अन्य युवक से था और वह अकसर उसके भाई की गैरमौजूदगी में उसकी भाभी से मिलने आता था।

फिलहाल पीरबहोर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। हेमंत की सात वर्ष की बेटी भी है। पुलिस जब मामले की जानकारी मिलने के बाद घर गयी तो मृतक की पत्नी निकिता पांडेय घर पर नहीं मिली।

उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल निकिता पांडेय घर से फरार है और उसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली