mynation_hindi

 Shocking: एक हफ्ते से शव के साथ रह रहे थे घर वाले, पुलिस ने पूछा तो दिया चौंकाने वाला जवाब

Published : Dec 21, 2023, 06:18 PM IST
 Shocking: एक हफ्ते से शव के साथ रह रहे थे घर वाले, पुलिस ने पूछा तो दिया चौंकाने वाला जवाब

सार

हैदराबाद में घर के दो सदस्य करीब सप्ताह भर से से एक महिला के शव के साथ रह रहे थे। शव से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला की शव के बारे में पूछताछ की तो दोनों का कहना था कि उनको पता नहीं था कि महिला की मौत हो चुकी है।

हैदराबाद। हैदराबाद में एक बेहद शॉकिंग न्यूज सामने आई है। यहां एक घर में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हैरान करने वाली बात ये है कि घर में रह रहे दो अन्य लोगों का कहना है कि उनको महिला की मौत के बारे में पता नहीं चला। पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की खबर पुलिस को दी। इसपर पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो महिला की क्षत विक्षत लाश दिखी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घर के दोनों सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है।   

पुलिस को मामले की सूचना दी गई तो मय फोर्स घर पर दबिश दी गई। इस पर पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो तेज दुर्गंध आई। इसके बाद पुलिस ने वहां महिला की सड़ चुकी लाश मिली। जबकि महिला की मां और भाई यौन संबंध बनाते पकड़े गए। हालांकि पूछताछ में दोनों ने कहा कि महिला की मौत हो चुकी है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।  

मानसिर हालात ठीक नहीं दिखती दोनों आरोपियों की 
घर में महिला की मौत के बाद दोनों सदस्यों ने करीब एक हफ्ते तक लाश को रखे रखा। पूछने पर कह रहे हैं कि महिला की मौत कब हो गई इसके बारे में उन्हें नहीं पता है। उनके इस जवाब से पुलिस को दोनों ही आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

करीब 5 दिन पहले मौत की संभावना
पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक करीब 5 दिन पुरानी हो चुकी है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि महिला की स्वास्थय समस्याओं के कारण जान चली गई हो लेकिन फिर भी इतने दिन तक घर में बदबू आने पर भी मौत की जानाकारी होने से इनकार करना चौंकाने वाला है।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित