आईबी ने यूपी में नक्सली हमले को लेकर जारी किया अलर्ट

By Team MyNationFirst Published May 2, 2019, 7:14 PM IST
Highlights

खुफिया ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली जिलों में किसी बड़े हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़े नक्सली हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी नक्सली हमले की आशंका जताई जा रही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी ने यूपी पुलिस को इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को नक्सलियों के एक बड़े हमले में राज्य पुलिस के स्पेशल दस्ते सी-60 के 15 कमांडो समेत 16 लोगों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईबी ने उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली जिलों में किसी बड़े हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों पर भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। 

Intelligence Bureau (IB) has issued an alert for Chandauli, Mirzapur & Sonbhadra areas of UP, after the IED blast attack by Naxals in Gadchiroli (Maharashtra), yesterday. The alert has been issued to UP police. pic.twitter.com/yQwXhfu3ii

— ANI UP (@ANINewsUP)

नक्सलियों के बैनर, 'हिंदू राष्ट्र के सपने को बर्बाद करें'

उधर, गढ़चिरौली में आईईडी विस्फोट में 16 लोगों की हत्या के एक दिन बाद कई स्थानों पर नक्सलियों के बैनर मिले हैं। बैनर में ठेकेदारों को सड़क और पुल बनाने को लेकर चेतावनी दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैनरों के माध्यम से नक्सलियों ने लोगों से कहा है  कि‘भारत के नाम पर हिंदू राष्ट्र बनाने के सपने को बर्बाद करें।’ 

अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने उत्तरी गढ़चिरौली प्रखंड समिति ने क्षेत्र में कई स्थानों पर बैनर लगाए हैं। ‘बैनर में कहा गया है कि विकास का काम स्थानीय लोगों के लिए नहीं है बल्कि कुछ अमीर लोगों के फायदे के लिए हो रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र में सड़क और पुल बनाने का काम रोकने के लिए ठेकेदारों को चेतावनी दी है।’ वहीं कई अन्य बैनर में 37 नक्सलियों को याद किया गया है, जो पिछले साल गढ़चिरौली के कसनपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।
 

click me!