Nov 13, 2018, 5:03 PM IST
दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताकतवर बताकर नई अटकलों को हवा दे दी है। यही नहीं उन्होंने भाजपा को खतरनाक पार्टी बताने वाले बयान पर भी सफाई दी है। तमिलनाडु की सियासत में उतरने की तैयारी कर रहे रजनीकांत ने कहा, मैंने कहा था अगर विपक्ष को लगता है कि भाजपा खतरा है, तो उनके अनुसार ऐसा होगा। लोगों को तय करने दें भाजपा खतरा है या नहीं। मैं आपको यह नहीं कह सकता कि मैं क्या कहता हूं। मैं अभी पूरी तरह राजनीति में नहीं आया हूं। मैं यह कई बार दोहरा चुका हूं। महागठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, एक पार्टी से लड़ने के लिए 10 पार्टियां एकजुट हो रही हैं। लोग तय कर लेंगे कौन मजबूत है। 10 लोग हैं जो एक आदमी से लड़ना चाहते हैं, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो एक आदमी कितना ताकतवर होगा।