चुनावी मौसम में कार ने उगला सोना (वीडियो)

Team MyNation  | Updated: Nov 5, 2018, 4:11 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक आई-10 कार से लगभग एक किलो सोना पकड़ा गया है। यह कार रविवार रात 1.40 बजे झांसी से आ रही थी। 
पुलिस ने जब इसे रोकना चाहा तो गाड़ी रुकी नहीं। जिसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा करके उसे दौरिया के पास रोका। 
कार की तलाशी लेने पर उसमें से 925.12 ग्राम सोने की जंजीरें निकलीं, जो कि एक पॉलीथीन में पैक थीं। इस सोने का बिल उपलब्ध नहीं था। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का था।