Sep 11, 2018, 1:11 PM IST
हरियाणा के सोनीपत में आए दिन शराब की खेप बरामद हो रही है। सोनीपत में लगातार तीसरे दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। दो दिन पहले ही एसटीएफ ने सोनीपत के गांव बेयापुर से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।
मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह शराब 3 गाड़ियों में लोड करके ले जाई जा रही थी।
एसटीएफ डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना थी कि सोनीपत में नकली शराब बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 27 पेटी तैयार शराब की पेटियां और 500 लीटर शराब टंकी में मिली है। वही शराब की खाली बोतलें,10 हजार ढक्कन लेवल, बारकोड, सीलिंग मशीन भी फैक्ट्री के अंदर पाई गई। यह शराब पंजाब से लाई जाती थी और यहां पर तैयार की जाती थी।