जानें क्यों आज कश्मीर पर आधा घंटा 'रुदाली' गाएंगे इमरान खान और पाकिस्तानी

By Team MyNationFirst Published Aug 30, 2019, 8:06 AM IST
Highlights

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान जनता को अनौखा फरमान सुनाया है। इस फरमान के तहत आज दोपहर 12  बजे से लेकर 12.30 बजे तक पाकिस्तानी कश्मीर पर रुदाली करेंगे। यानी पाकिस्तान भारत के विरोध में पाकिस्तान में धरना प्रदर्शन करेंगे। पाकिस्तान सरकार ने कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये फैसला किया है। इसे पाकिस्तान सरकार ने 'कश्मीर ऑवर' का नाम दिया है।

नई दिल्ली। कश्मीर पर दुनिया भर में मिली हार और अपने ही देश में विपक्षी दलों के निशाने पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान जनता को अनौखा फरमान सुनाया है। इस फरमान के तहत आज दोपहर 12  बजे से लेकर 12.30 बजे तक पाकिस्तानी कश्मीर पर रुदाली करेंगे। यानी पाकिस्तान भारत के विरोध में पाकिस्तान में धरना प्रदर्शन करेंगे।

पाकिस्तान सरकार ने कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये फैसला किया है। इसे पाकिस्तान सरकार ने 'कश्मीर ऑवर' का नाम दिया है। असल में इमरान खान को कुछ समय में नहीं आ रहा है कि वह क्या। लिहाजा वह रोज कोई न कोई नया फरमान जारी कर रहे हैं। वहीं दो दिन पहले इमरान खान ने कहा था कि वह भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की योजना बना रहा है  और इसके पाकिस्तान के विदेश मंत्री कहते हैं कि पाकिस्तान इस तरह के फैसलों की स्थिति में नहीं है।

अब आज पाक में कश्मीरियों के समर्थन के लिए कश्मीर ऑवर का फैसला किया गया। जिसके तरह पाकिस्तान की सड़कों पर सायरन और राष्ट्रगान भी बजेगा। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने गुरुवार को सभी पाकिस्तानियों से अपील करते हुए कहा कि कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले 'कश्मीर ऑवर' में जरूर हिस्सा लें।

उन्होंने कहा कि सभी पाकिस्तान घरों से बाहर निकलें ताकि कश्मीरियों को संदेश दिया जा सके कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं सभी पाकिस्तानियों से आधा घंटा सारा काम छोड़कर सड़कों पर उतरने की अपील करता हूं। ताकि कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके।

पाकिस्तान में बजेगा सायरन, राष्ट्रगान

इमरान खान सरकार के इस फैसले के तहत आज दोपहर 12 से 12.30 के बीच सायरन बजेंगे, देश का राष्ट्रगान बजेगा, पांच मिनट के लिए ट्रैफिक रोक दिया जाएगा और लोग जहां कहीं भी होंगे। यही नहीं पाकिस्तान की ट्रेनों को भी आधा घंटे के लिए रोक दिया जाएगा। जो ट्रेन जहां पर वहीं पर खड़ी होगी। फिलहाल पाकिस्तान सरकार को इस पहल के लिए फिल्मी व टीवी सितारों तथा अन्य कलाकारों ने समर्थन दिया है।

click me!