mynation_hindi

इमरान खान की बधाई पर पीएम मोदी बोले, आतंकमुक्त माहौल बनाओ

Published : May 26, 2019, 05:52 PM IST
इमरान खान की बधाई पर पीएम मोदी बोले, आतंकमुक्त माहौल बनाओ

सार

बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने फोन पर बात की है। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर दोबारा जनादेश हासिल करने की बधाई दी है। उन्होंने दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने की इच्छा जताई। इसके जवाब में पीएम मोदी ने इमरान से कहा कि इस क्षेत्र की शांति और समृद्धि के लिए हिंसामुक्त और आतंकमुक्त माहौल होना बेहद जरूरी है। फरवरी में पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले और उसके बाद पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने फोन पर बात की है। 

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया कि खान ने मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई भी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'पीएम (इमरान) ने आज पीएम मोदी से बात की और भारत के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर उन्हें बधाई दी। पीएम ने लोगों की भलाई के लिए दोनों देशों द्वारा साथ मिलकर काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की।' 

फैसल ने आगे लिखा, 'दक्षिण एशिया में शांति, विकास और समृद्धि के अपने विजन पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री (इमरान) ने कहा कि वह इन उद्देश्यों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने के इच्छुक है।' 

इसके बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर दोनों नेताओं की टेलीफोन पर हुई बातचीत की पुष्टि की। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पीएम मोदी को आज पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने टेलीफोन किया और लोकसभा चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने पड़ोसियों को सबसे पहले वरीयता देने की अपनी नीति के तहत अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की याद दिलाते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से गरीबी से संयुक्त रूप से लड़ने के अपने पहले के सुझाव का जिक्र किया। 

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, 'पीएम मोदी ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में जोर देकर कहा कि क्षेत्र की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए आपसी भरोसा पैदा करने व हिंसा और आतंकमुक्त माहौल का निर्माण अनिवार्य है।' 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण